Chandigarh News: आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसकी अगुवाई पार्टी अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने की, ने बुधवार को चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा से मुलाकात की और शहरवासियों से जुड़े महत्वपूर्ण जनकल्याण के मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अवैध रूप से बढ़ाए गए संपत्ति कर का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आम जनता पहले से ही महंगाई और आर्थिक दबाव से जूझ रही है, ऐसे में कर का यह बोझ अनुचित है। इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की मांग करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक सहायता देना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आग्रह किया कि ठेका कर्मचारियों की सेवाओं की सुरक्षा के लिए एक ठोस नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्षों से कार्यरत इन कर्मचारियों को अब तक मूलभूत अधिकार और भविष्य की सुरक्षा नहीं मिली है। गौरतलब है कि यह सभी मुद्दे पहले भी यूटी प्रशासक की सलाहकार परिषद की बैठक में उठाए जा चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी इन विषयों को लेकर लगातार सक्रिय और प्रतिबद्ध है।
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ प्रशासन को जवाबदेह बनाने और जनता की आवाज़ उठाने के लिए शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीकों से संघर्ष करती रहेगी।