Chandigarh News: आधार हाउसिंग फाइनेंस लि. लुधियाना में घर खरीदना बनाएगा ज्‍यादा किफायती

0
149
Chandigarh News

Chandigarh News: लुधियाना – आधार हाउसिंग फाइनेंस लि. लुधियाना में प्रधानमंत्री आवास योजना- अर्बन 2.0 (पीएमएवाय-यू 2.0) के माध्‍यम से घरों को खरीदना ज्‍यादा किफायती बनाने के लिये समर्पित है। सरकार की इस पहल पर जागरूकता बढ़ाने और उसके बाद बिना किसी परेशानी के होम लोन्‍स देने के मकसद से, यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी 12 से 15 दिसंबर, 2024 को अपने शाखा कार्यालय में स्‍पॉट सैंक्‍शन कैम्‍प का आयोजन कर रही है।

आधार लुधियाना में अपनी 22 शाखाओं के विस्‍तृत नेटवर्क के माध्‍यम से अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। इनमें डीप इम्‍पैक्‍ट ब्रांचेस भी शामिल हैं, जिनका उद्देश्‍य क्षेत्र में नागरिकों को आसानी से ऋण मुहैया कराना है। पीएमएवाय पहल से कंपनी को कम आय वाले वर्ग को किफायती हाउसिंग लोन्‍स देने में मदद मिलेगी। इससे उन परिवारों का जीवन बेहतर होगा, जिन्‍हें अपना पहला घर खरीदना है।

हर भारतीय को पक्‍का घर’ देने के अपने मिशन में, आधार पीएमएवाय उत्‍सव में पीएमएवाय-यू 2.0 के बारे में उन लोगों को शिक्षित करना चाहती है, जो पहली बार घर खरीद रहे हैं। यह कैम्‍प पात्रता के मानदण्‍डों पर गहन जानकारी प्रदान करेगा और अंतिम उपभोक्‍ता के लिये पीएमएवाय सब्सिडी लेने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। इसके अलावा, कैम्‍प में संबद्ध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने पर लोगों को होम लोन की स्‍वीकृति के पत्र वहीं मिल जाएंगे। इस प्रकार घर खरीदने वाले लोग उनका मालिक बनने की दिशा में बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ सकेंगे।