(Chandigarh News) डेराबस्सी। डेराबस्सी मुबारिकपुर रोड पर सिल्वर सिटी थीम्स के समीप ईंटों भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल युवक उसके नीचे कुचला गया। ट्राली के टायरों तले उसका सिर कुचला गया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख 22 वर्षीय राहुल रावत पुत्र दीनदयाल सिंह वासी गली नंबर नौ, शक्तिनगर, डेराबस्सी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली है।
जानकारी मुताबिक हादासा वीरवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। मुबारिकपुर से एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि राहुल रामगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था। वह बाइक डयुटी जा रहा था। इस बीच होटल प्लेटिना के सीमा ट्रैक्टर ट्राली ने उसे पीछे से हिट किया जिससे वह सड़क पर गिर गया और ईंटों भरी ट्राली के पहिए तले उसका सिर कुचला गया। हादले के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसके अज्ञात चालक के खिलाफ राहुल के छोटे भाई के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। शव डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।