Chandigarh News, जीरकपुर : बलटाना क्षेत्र में स्थित ब्रह्म कुमारी आश्रम द्वारा नशे को खत्म करने के लिए शहर में पैदल यात्रा निकाली गई। यह पैदल यात्रा मॉर्डन एंकलेव में स्थित आश्रम से शुरू करके मेन मार्किट से होते हुए राम लीला ग्राउंड से होते हुए वापिस आश्रम में समाप्त की गई। इस पैदल यात्रा में करीब 80 लोगों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची वार्ड पार्षद नेहा शर्मा और हरजीत सिंह मिंटा भी यात्रा में शामिल रही। इस दौरान बहन तुलसी देवी के साथ आरती जैन, तुलसी देवी, द्रोपदी देवी, कांता शर्मा, अंजलि खुराणा, मनी शर्मा आदि भी शामिल थे। इस दौरान बहन तुलसी देवी व पार्षद नेहा शर्मा ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए श्राप बन गया है।
आज कल शहर हो या गांव हर जगह युवा इस दलदल में फंसते जा रहे है। उन्होंने कहा के अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारी युवा पीढ़ी खतरे में पड़ जाएगी और हमारे समाज को बर्बाद कर देगी। वहीं उन्होंने अपील कि के इस में हम सब का योगदान बेहद जरूरी है। सबसे पहले व जरूरी योगदान हम माता पिता का है। जो अपने बच्चों की तरफ ध्यान नही दे रहे है। यहीं कारण है के हमारी युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने लोगों ने अपील की के अपने बच्चों के साथ साथ आसपास के बच्चों का भी ध्यान रखे और यदि कोई बच्चा इस दलदल में फस जाता है तो उसको नशे से बाहर निकालने के लिए उनके माता पिता का साथ दें और आपनो बच्चों को गलत संगत से दूर रखे। इस सबसे जरूरी है के अपने बच्चों के दोस्त बनकर ही नशे से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा के नशा समाज के लिए एक कोहड़ है, इससे बचकर रहने की जरूरत है।