Chandigarh News: वी आई पी रोड पर समाजसेवी संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को के लिए खाने और कपड़ों का लगाया लंगर

0
60
Chandigarh News
Chandigarh News: सोशल लाइफ हेल्प एंड केयर फाऊंडेशन द्वारा 1 दिसंबर को जरूरतमंदों के लिए मुफ़्त कपड़ों का वितरण किया गया। इसमें सर्दियों के कपड़ों के साथ साथ कमीज पैंट , लेडीज सूट, साड़ी, बच्चों के कपड़े , जूते इत्यादि बांटे गए। जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों को ठंड के मौसम से बचाने के लिए सर्दियों के कपड़ों की आवश्यकता होती है।
कपड़े डोनेट करने से उनके जीवन को बेहतर बनाने और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। सर्दियों के कपड़े दान करना न केवल गरीबों को ठंड के मौसम से बचाता है, बल्कि कपड़ों को डोनेट करना पर्यावरण के अनुकूल ,रीसाइक्लिंग का एक तरीका है और यह जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।फाऊंडेशन से डॉक्टर राशि एयर ने बताया कि पिछले 2 सालों से वी आई पी रोड के वासियों की तरफ से हर महीने की पहले रविवार को 700 से 800 लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती है।
जयपुरिया सोसाइटी वासी श्री विनोद नरूला जी ने बताया कि इसकी शुरुआत श्री संजय मित्तल जी ने अपना कुछ साथियों के साथ की थी और वी आई पी रोड के और निवासी भी इसमें जुड़ते रहे। ठंडे मौसम की शुरुआत होते ही, गर्म कपड़ों की ज़रूरत को देखते हुए लंगर के साथ साथ इस बारी फाऊंडेशन की मदद से कपड़ों का भी वितरण किया गया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में वी आई पी रोड लंगर सेवा के साथ फाऊंडेशन से कावेरी, नमिता, गगनदीप, मनोज, मधुमिता का बड़ा योगदान रहा।