Chandigarh News: किसान यूनियनों को साथ लेकर नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ किया जाएगा धरना प्रदर्शन

0
277
Chandigarh News
Chandigarh News: नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिशनपुरा में स्थित डंपिंग ग्राउंड की हालत दयनीय होती जा रही है और इसका खामियाजा डंपिंग ग्राउंड के साथ लगते खेत मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। बिशनपुर डंपिंग ग्राउंड के साथ लगते खेतों के किसानों द्वारा रविवार को डंपिंग ग्राउंड के पास नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।
पत्रकारों के साथ बात करते हुए बिशनपुर डंपिंग ग्राउंड के बिल्कुल साथ लगते खेत के मालिक रणजीत सिंह ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इस डंपिंग ग्राउंड को नगर कौंसिल द्वारा बहुत अच्छी तरह से मेंटेन किया जाता था और हमारे खेतों से करीब 20 से 25 फुट दूर टीन की चादर लगाकर दीवार बनाई गई थी जिसके कारण डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा बाहर नहीं आता था उसे समय नगर कौंसिल द्वारा हर हफ्ते कूड़े के ऊपर मिट्टी डालकर दवाई का स्प्रे किया जाता था और उसके बाद फिर से उसके ऊपर कूड़ा गिराया जाता था लेकिन अब हालात यह हो गए हैं के कूड़े के ऊपर मिट्टी डालना तो दूर डंपिंग ग्राउंड की चार दिवारी तक भी नहीं की जा रही जिसके चलते डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा हमारे खेतों में 15 से 20 फीट अंदर तक पहुंच गया है जिसके कारण उनकी फसल का भी नुकसान हो रहा है और मक्खियों तथा मच्छर भी फैल रहे हैं।
खेत के मालिक रणजीत सिंह का कहना है कि इस डंपिंग ग्राउंड में करीब 100 से 150 तक आवारा गए घूम रही है जो के कूड़े को इधर-उधर फैल रही है तथा आवारा कुत्तों की संख्या भी यहां पर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण हमारे खेत में काम करने के लिए कोई मजदूर भी आने को तैयार नहीं है क्योंकि यह आवारा कुत्ते खेतों में काम करने वाले मजदूरों पर हमला कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने दो बार अपने खेतों के चारों तरफ तार लगा दी थी लेकिन आवारा पशुओं द्वारा वह तार तोड़ दी गई और हमारे खेतों में आने लग गए ।आवारा पशुओं के खेतों में आने से वहां पर लगाई गई फसल का भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नगर कौंसिल अधिकारियों को भी इसके बारे में कई बार कहा जा चुका है लेकिन अधिकारियों द्वारा यहां पर कोई ठोस प्रबंध नहीं किया जा रहा। जिसका खामियाजा आसपास के किसानों को ही भुगतना पड़ रहा है।