Chandigarh News: पंचकूला- उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला अप्रेंटिशिप कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उन्हें उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके।
बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने आईटीआई के नोडल अधिकारी गीता को निर्देश दिये कि वे ओद्यौगिक संस्थानों के साथ बैठक कर आधुनिक तकनीक को देखते हुये उद्योगों की मांग के अनुरूप युवाओं को तैयार करें। उन्होनंे कहा कि आज सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है और अपने कौशल के दम पर युवा निजी कंपनियों में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।
आईटीआई सेक्टर-14 की प्रिंसीपल व नोडल अधिकारी गीता आर सिंह ने उपायुक्त को विस्तार से सभी उद्योगों में अप्रेंटिश के तौर पर आईटीआई के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी। उन्होनंे बताया कि पंचकूला आईटीआई से 230 बच्चें पासआउट हुए थे, जिनमें से 35 विद्यार्थियों को नौकरी हासिल हुई और 45 विद्यार्थी हायर एजुकेशन के लिए चले गए और 60 विद्यार्थी स्वंरोजगार कर अपनी आजीविका चला रहे है।
इसके उपरांत उन्होंने कालका के बारे में बताया कि वहां से 209 विद्यार्थी पासआउट हुए थे, जिनमें से 114 को नौकरी प्राप्त हुई और 72 विद्यार्थी हायर एजुकेशन के लिए चले गए व 22 विद्यार्थी स्वरोजगार करके अपनी आजीविका कमा रहे है। उपायुक्त ने प्रिंसीपल गीता को पंचकूला की आईटीआई पर फोक्स रख उनके बच्चों को ज्यादा से ज्यादा उद्योगों में भेजने व जाॅब फेयर के माध्यम से बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने व कंपनियों को बुलाकर उनकी प्लेसमेंट करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने उद्योगों से आए प्रतिनिधियों से बच्चों को अच्छी नौकरियां प्रदान करने के सुझाव मांगे व ओद्यौगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के जेएपीओ सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, अशोक सिंगल, विक्रम, रोहित अग्रवाल, पंच आॅटो के सीईओ सीबी गोयल, बीएन हाईटैक के प्रोजैक्ट हैड पीके वर्मा, अमरटैक्स इंिडया लिमिटिड से राकेश और दीपिका सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…