Chandigarh News: ऑटो में बैठाकर पिस्तौल की नोक पर एक व्यक्ति से की लूट

0
129
Chandigarh News

Chandigarh News: ऑटो में बैठाकर एक व्यक्ति से पिस्तौल की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद जीरकपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गौरव सैनी निवासी करनाल हरियाणा ने बताया कि वह किसी काम के चलते चंडीगढ़ आया था और ढकोली-पंचकूला रोड पर होटल में ठहरा था। उसे सिंघपुरा चौंक से करनाल के लिए बस पकड़नी थी जिसके चलते वह उसने रात करीब एक बजे होटल के नजदीक से ऑटो से कालका चौंक तक का ऑटो लिया।

फिर उसने सिंघपुरा चौंक के लिए ऑटो रोका , उस ऑटो में पहले से ही 4 लोग बैठे थे जिन्होंने कहा कि वे आगे उतर जाएंगे जिसके बाद वह भी ऑटो में बैठ गया। थोड़ी आगे जाकर उनमे से एक ने बगल से पिस्तौल लगा दी और कहा जो भी है सब निकाल दो। उन्होंने चलते आटो से उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया।गौरव के अनुसार लुटेरे उससे 9 हजार रूपये नकद, पर्स जिसमे सभी डॉक्युमेंट थे, एप्पल का फोन, सोने का कड़ा, डायमंड की रिंग, चांदी की रिंग और घड़ी छीन ली और उसे वापिस पुल के नीचे छोड़कर फरार हो गए।