Chandigarh News|जीरकपुर : बलटाना के वार्ड नंबर पांच में इंट्रलाकिंग टाइल्स वाली गली की रिपेयर को विवाद शुरू हो गया है। जिसे बंद करवाने के लिए बलटाना के ही किसी निवासी द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई तो टाइलों की रिपेयर का काम रुकवाने के लिए पुलिस पहुंच गई। इस दौरान बात करते हुए 5 नंबर वार्ड की पार्षद नेहा शर्मा ने बताया की उनके वार्ड में 48 लाख की लागत से सड़के व इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के लिए काम काफी समय से रुका पड़ा था। उन्होंने बताया की एकता विहार में जो सड़के बन चुकी हैं उनकी रिपेयर के लिए खुद लेबर लगाकर उखड़ी हुई टाइल्स की रिपेयर की जा रही थी जिसे कर्मजीत सिंह चौहान नामक एक आम आदमी पार्टी के वर्कर द्वारा पुलिस में शिकायत कर पुलिस को बुलाकर काम बंद करवा दिया। नेहा शर्मा ने बताया की यह बड़ी ही घटिया स्तर की राजनीती पर उतर आए हैं। यह काम कोई मेरे घर या पर्स्नल नही हो रहा था।
बल्कि लोगों की गली की रिपेयर की जा रही थी। जिसे पुलिस भेजकर बंद करवाया गया है, यहां कोई क्राइम तो हो नही रहा था जो पुलिस को आना पड़ा। उन्होंने बताया की पुलिस ने आकर लेबर को भगा दिया था। जिसके बाद दुबारा से दूसरी लेबर लाकर काम करवाया जा रहा है। नेहा शर्मा ने बताया कि जानुझकर विकास कार्य रोके जा रहे ताकि लोग हमारे खिलाफ हो जाए लेकिन उन्हें पता के जनता सब जानती है, के कोन काम करवा रहा है और कौन काम बंद करवा रहा है। हैरानी की बात तो यह है के काम शाम करीब पांच बजे दुबारा से पुलिस आई और लेबर वालों को पकड़ कर थाने ले गई। जोकि घटिया स्तर की राजनीती है। जो कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। जिसका रिजल्ट जनता सबके सामने दिखा देगी। नेहा शर्मा ने कहा की यदि कोई काम गलत हो रहा है तो वह नगर परिषद को शिकायत की जानी चाहिए थी इस में पुलिस का क्या काम है। नगर परिषद यदि पुलिस को लिखित शिकायत करती है तो पुलिस आगे कोई कार्रवाई करती है। हालंकि यह केवल रिपेयर है कोई इतना बड़ा क्राइम नही है के लेबर को पकड़ के थाने में डाल दिया जाए। पुलिस का निजी व गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है उलटा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो पुलिस का बिना बात के वकत खराब कर रहे हैं।