Chandigarh News: जीरकपुर-पंचकूला ओवरब्रिज के नीचे ट्रैन की चपेट में आने से एक प्रवासी युवक की हुई मौत 

0
67
Chandigarh Local News

Chandigarh News, जीरकपुर: चंडीगढ़-अम्बाला रेलवे ट्रेक पर रविवार दोपहर, जीरकपुर-पंचकूला ओवरब्रिज के नीचे ट्रैन की चपेट में आने से एक प्रवासी युवक को मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल मृतक की पहचान न नहीं हो पाई है और शिनाख्त के लिए शव को डेराबस्सी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। रेलवे जाँच अधिकारी गुरजिंदर सिंह ने बताया कि दोपहर के समय सूचना मिली थी कि जीरकपुर-पंचकूला ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक क्रास कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रेक क्रास कर रहा था इस दौरान व शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की उम्र 20-22 के आसपास की लग रही है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। जांच में पता चला है कि युवक लखनऊ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन नाम और कहा रहता है यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।