Chandigarh News: पंचकूला मैनपाल: पंचकूला के सेक्टर 7 के सभी पांच बुथो के प्रधान, बी एल ए 2 एवं पालक के लिए चुनाव प्रक्रिया के मध्येनजर शक्ती केंद्र प्रमुख सी बी गोयल के निवास पर बैठक हुई जिसमें सभी पांचो बुथो के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक ने की और उनके साथ मंडल उपाध्यक्ष पंकज लखनपाल एवं शक्ति केंद्र प्रमुख सी बी गोयल रहे।
बैठक के दौरान सभी को निवेदन किया गया कि जो पदाधिकारी आगे बनेंगे उनको सक्रिय सदस्यता लेनी जरूरी है और कम से कम 50 मेंबर बनाने हैं । बैठक के दौरान जी एस चहल को सह शक्ति केंद्र प्रमुख बनाने का निर्णय लिया गया । बूथ नंबर 83 से सतीश चंद्र गोयल, अनिल बहल, एवं यशपाल बंसल जी ने भाग लिया, बूथ नंबर 84 से एम आर बंसल ,श्रीमती नीलम त्रिखा तथा जी एस चहल ने भाग लिया बूथ नंबर 85 से अनिल शर्मा, जे एल अरोड़ा तथा के के भशीन में भाग लिया, बूथ नंबर 86 से चमन लाल कौशिक , सुरेंद्र बंसल ,अनिल भनोट ने भाग लिया तथा बूथ नंबर 87 से श्री विमल शर्मा श्री अश्विनी शर्मा एवम एल एन गुप्ता ने भाग लिया ।
श्री सी बी गोयल ने सभी का अभिनंदन किया तथा युवराज कौशिक ने सारी चुनाव प्रक्रिया विस्तार से बताई और आग्रह किया की सभी नेए बनने वाले पदाधिकारी सक्रिय सदस्य बने और कम से कम 50 मेंबर अपने नाम से जोड़े और यह प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी करनी है ताकि मंडल का चुनाव और उसके आगे जिले व प्रदेश तथा राष्ट्रीय चुनाव कार्य समय पर संपूर्ण उसके हो सके । श्री पंकज लखनपाल ने सभी का धन्यवाद किया अंत में जलपान ग्रहण करके मीटिंग समाप्त हुई।