Chandigarh News, जीरकपुर : लोकहित सेवा समिति द्वारा परम् पूजनीय गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जीरकपुर नगर के झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले मेहनतकश समाज के लोगों के लिए सर्दियों के वस्त्रों, फलों तथा बिस्कुट के लंगर का आयोजन किया। समिति की प्रवक्ता अलका शर्मा ने बताया है कि इस अवसर पर पार्षद मानविंदर सिंह टोनी राणा मुख्य अतिथि रहे। वस्त्रों में कोट पैंट, गर्म कमीज, टोपी, मफलर, सूट सलवार, स्वेटर, जर्सियां एवम् साड़ियों का लंगर लगाया। इसके अलावा समाजसेवी डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा तथा हिमांशु शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले बच्चों में फलों एवम् बिस्कुट का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरप्रीत कौर सैनी, किरण शर्मा, वासुमति शर्मा, अलका शर्मा, निर्मल कुमारी, मीनाक्षी वशिष्ठ, हिमांशु शर्मा, संजीव चौधरी, सरदार शिवचरण सिंह सैनी, टोनी राणा, सतीश भारद्वाज, विनोद झांब, डॉक्टर नरेंद्र शर्मा तथा कैलाश मित्तल का सराहनीय योगदान रहा। समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने बताया है कि आगामी 24 नवम्बर रविवार को ढकोली हस्पताल के सामने परम् आदरणीय गुरू तेगबहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर लोकहित सेवा समिति द्वारा यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली, पुनीत इमिग्रेशन सॉल्यूशन चंडीगढ़, वेलकेयर लेबोरेट्री ढकोली तथा लिवासा हस्पताल मोहाली के सहयोग से एक मुफ्त मेगा हैल्थ चैकअप तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…