Chandigarh News: मोहाली के गांव सुहाना स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ शिवालय मंदिर कमेटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर 27 फरवरी वीरवार को खीर पुडे का विशाल यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर 27 फरवरी वीरवार को जय भवानी कीर्तन मंडल सुहाना द्वारा सुबह 10:00 से 12:00 तक श्री सुंदरकांड के पाठ किए जाएंगे।
जिस उपरांत नगर निवासियों के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए खीर पुडे के विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जो प्रभु इच्छा तक निरंतरण जारी रहेगा। इसके इलावा बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष होने वाले इस महायज्ञ में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच कर अपनी हाजिरी लगवाते हैं। इस मौके कमेटी मेंबरों के साथ साथ शहर के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।