Chandigarh News: हमेशा की तरह इस साल भी डेराबस्सी में श्री सनातन धर्म सभा रजि. नंबर 48 द्वारा शिव बारात समेत विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि को समर्पित इस शोभायात्रा को विशेष मेहमान मनप्रीत सिंह बनी संधू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने शहर वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। डेराबस्सी के श्री राम मंदिर नजदीक रेलवे फाटक से शुरू की गई शोभायात्रा में कई बैंड बाजे, गणेश जी, शिव पार्वती, मां दुर्गा आदि देवदेवताओं की मनोरम झांकियां, ताशे वाली पार्टी, व ढोल नगाड़े शामिल थे।
शिव बारात में शामिल भस्म उड़ाकर अघोरियों का नृत्य शहर में आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। यह शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी, मेन बाजार, श्रीराम तलाई व तहसील रोड से होती हुई वापस डेराबस्सी राम मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान सभा के प्रधान सुखदेव मित्तल, पवन धीमान, विपन थम्मन, बलबीर सिंह राठौड़ समेत बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल थे। शोभायात्रा का जगह फलाहार के स्टाल लगाकर स्वागत किया गया।