Chandigarh News: आज हम चंडीगढ़ शहर के मंदिरों व शिवालयों में महापर्व महाशिवरात्रि की धूम रही। शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में देखे गए। शहर के कई मंदिरों में लोग सुबह से ही शिवालयों के बाहर नजर आए।
सुबह से ही मनी माजरा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर मेंमहाशिवरात्रि के उपलक्ष पूजा अर्चना की गई। शिव मंदिर में झंडा कि रस्म मंदिर प्रधान देवीलाल ने की । इस मौके पर सब्जी मंडी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए दूध केले का लंगर लगाया गया। लंगर सेवा में ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान एसएस परवाना सुमन शर्मा, पार्षद विनोद उपप्रधान सुभाष धीमान ने अहम भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिये श्रद्धालुओं की लम्बी कतार देखी गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करके पूजा-अर्चना की। देवाधिदेव महादेव की उपासना के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में बच्चे, नौजवाव सहित हर उम्र के लोग जलाभिषेक के लिए लंबी लाइन में लगे रहे ।