Chandigarh News|डेराबस्सी: बरवाला रोड पर डेराबस्सी में माता गुजरी समेत चार साहिबजादों की शहीदी को समर्पित एक विशाल भंडारा लगाया गया। यह भंडारा समाजसेवी मोहन सैनी की अगुवाई में लोगों के सहयोग से दोपहर को लगाया गया। एमएस बिल्डर एवं प्रॉपर्टीज के मालिक मोहन सैनी ने बताया कि भंडारे से पहले ग्रीन स्टेट में शहीदों को समर्पित प्रभात फेरी भी निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बाद में संगत के लिए उनके दफ्तर के बाहर बरवाला रोड पर कढ़ी चावल का विशाल लंगर लगाया गया जिसमें बड़ी तादाद में राहगीरों समेत स्थानीय लोगों ने हाजिरी लगाई। इस मौके पूर्व पार्षद विपन थम्मन, एडवोकेट अरुण मेहरा, हैप्पी बंसल और पिंकी सैनी भी मौजूद थे।