(Chandigarh News) मोहाली।  श्री राम नवमी मौके मोहाली के लगभग सभी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में मोहाली के फेस-5 स्थित श्री हरि संकीर्तन मंदिर में मंदिर कमेटी पदाधिकारियों द्वारा भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान महेश चन्द्र मनन ने बताया कि मंदिर में सुबह और शाम को दुर्गा स्तुति एवं भजन कीर्तन का आयोजित किया गया । इसके अलावा रोजाना मंदिर में आरती के दौरान 108 ज्योतों की महा आरती की गई।

उन्होंने बताया कि श्री राम नवमी मौके मंदिर में सुबह दुर्गा स्तुति , पूजा-पाठ और उसके बाद महिला संकीर्तन मंडली की ओर से भजन कीर्तन और उसके बाद भगवान श्री राम जी की आरती कीगई जिस उपरांत अटूट भंडारे का आयोजन किया गया जो शाम तक जारी रहा । स्मोकिंग मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश चंद्र मनन, महासचिव एसके सचदेवा, ज्वाइंट सचिव किशोरी लाल, राकेश कुमार सौंधी, एसके सोवती एवं महिला कीर्तन मंडल की महिलाएं के इलावा बड़ी गिनती में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Chandigarh News : बौद्ध भिक्षु एवं चंडीगढ़ निवासी ने बचाई विदेशी मेहमान की जान