• हर जगह नागरिकों ने नगर कीर्तन का किया जोरदार अभिवादन
  • गटका पार्टी ने जमाया खूब रंग और भजन मंडली ने किया गुरु रविदास जी की वाणी का गुणगान

(Chandigarh News) पंचकूला। 9 फरवरी -संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 में जन्मोत्सव को लेकर गुरु रविदास महासभा सेक्टर 15 पंचकूला की ओर से भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस नगर कीर्तन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व चीफ इंजीनियर श्री हरपाल सिंह एवं सम्पन्न पूर्व विधायक श्री लहरी सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

भव्य नगर कीर्तन सेक्टर 15, 16, गुरु रविदास चौक सेक्टर 17 मैन चौक, 18 सेक्टर 7, 8, 9, 10,,, मैंन मार्केट, महर्षि वाल्मीकि चौक, सेक्टर 11. गुरुद्वारा होते हुए संपन्न हुआ। नगर कीर्तन के दौरान पालकी में गुरु ग्रन्थ साहब एवं गुरु रविदास महासभा का दरबार सजाया गया। इसके अलावा अमर शहीद संत रामानंद जी महाराज, संविधान निर्माता भारत रतन डा. भीमराव अम्बेडकर, माता रमा बाई, भक्त मीरा बाई, साहेब कांशी राम, संत शिरोमणि कबीर जी महाराज, महर्षि बाल्मीकि जी की शानदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संदेश वाली झांकियां शामिल हुई।

नगर कीर्तन का हर सेक्टर, मार्केट में नागरिकों ने बहुत ही भव्य और जोड़ स्वागत एवं अभिवादन किया गया

पूर्व चीफ इंजीनियर ने जयंती को लेकर सभा को 51 हजार रुपए की राशि का योगदान दिया। कीर्तन में सैकड़ों वाहन गुरु रविदास महाराज, संत कबीर दास, महर्षि बाल्मीकि और मीरा बाई के बहुत ही शानदार भजनों का मंगलगन करते हुए चल रहे थे और महिलाओं ने भी कीर्तन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। नगर कीर्तन का हर सेक्टर, मार्केट में नागरिकों ने बहुत ही भव्य और जोड़ स्वागत एवं अभिवादन किया गया। चारों और खुशी का उल्लास था और लोग एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार कर रहे थे। हर जगह जल पान, फलों, खीर आदि का प्रसाद वितरण किया गया।

नगर कीर्तन के समय गुरुद्वारा बाबा अवधि सिंह जी सेक्टर 15, सेक्टर 18 मंदिर, हरियाणा गवर्नमेंट प्रेस द्वारा भी नगर कीर्तन के लिए जलपान का विशेष प्रबंध किया गया और गुरुद्वारे की गटका पार्टी ने भी नगर कीर्तन के आगे आगे बहुत ही बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया।इस मौके पर पूर्व चीफ इंजीनियर की धर्मपत्नी सतवंत कौर, प्रधान कृष्ण कुमार, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह रंगा, मोहन लाल, राजकपूर अहलावत, अंबेडकर सभा के प्रधान सुरेश मोरका, डी पी पुनिया, ईश्वर सिंह, बलवंत सिंह, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु माताएं, बहने शामिल हुई।

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव 12 फरवरी को सेक्टर 15 गुरु रविदास भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। रविदास महासभा के आग्रह पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरु रविदास जयंती समारोह में शिरकत करने पर सहमति जताई है

Chandigarh News : बेबस मां व बहन ने लगाई इंसाफ की गुहार