(Chandigarh News) डेराबस्सी ।डेराबस्सी नगर परिषद के तहत साधु नगर स्थित मां शारदा मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में मां भगवती के चौदस नवरात्रों के उपलक्ष में पूजा अर्चना के साथ कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान नि:शुल्क बॉडी चेकअप कैंप भी लगाया गया जिसमें सौ से अधिक मरीजों का चेकअप किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान तुषार कौशिश के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई। बड़ी संध्या में महिलाओं समेत श्रद्धालुओं ने माथा टेकर पूजा अर्चना व कीर्तन में हिस्सा लिया। पंजाब कांग्रेस के हलका इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढ़िल्लों ने भी इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे। पार्षद चमन सैनी, जसप्रीत लक्की व अंकित जैन के साथ उन्होंने मां भगवती का आशीर्वाद लिया। मंदिर कमेटी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
Chandigarh News : विधायक रंधावा ने गुरुद्वारा नाभा साहिब के बाहर बस क्यू शेल्टर का उद्घाटन किया