Chandigarh News: पभात में लगी आग से पभात ग्रिड में बड़ा हादसा होने से बचा

0
98
Chandigarh News
Chandigarh News: आजकल गेहूं की नाड को आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही है। जीरकपुर के तीन स्थानों पर नाड को आग लगी जिसमें से गांव सनौली में दोपहर 1:26 पर गेहूं की नाड को आग लगी ,इसके बाद नागला रोड पर दोपहर 2:20 पर गेहूं की नाड को आग लग गई जिसे सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद दोपहर 3:23 पर पभात क्षेत्र में स्थित ग्रिड के नजदीक गेहूं की नाड को आग लग गई।
इसके बाद डंपिंग ग्राउंड की दीवार के साथ पड़े कबाड़ में आग लग गई जिससे सारे का सारा कबाड़ जलकर राख हो गया। इसके बाद आग ने वहां पर खड़ी कूड़ा उठाने वाली रेडियों को अपनी चपेट में ले लिया और पभात ग्रिड की तरफ बढ़ने लगी जहां पर मौजूद मुलाजिम सैफ अली ने एक बड़ा हादसा होते-होते बचा लिया क्योंकि वहां पर एक पानी से भरा हुआ टैंकर खड़ा था जिसे सैफ अली ने ग्रिड की तरफ आ रही आग पर डालते हुए उसे आग को ग्रिड की तरफ बढ़ने से रोक लिया और अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया। इसके तुरंत बाद अग्निशमन विभाग का एक फायर टेंडर मौके पर पहुंच गया और उसने आग पर काबू पा लिया।