Chandigarh News: चंडीगढ़ द चंडीगढ़ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चुनावों में प्रचंड मतों से जीत दर्ज करके इसके नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदर सिंह सिद्धू और वाईस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला के सम्मान में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने इसमें भाग लिया |
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, उपाध्यक्ष देविंदर बबला, पूर्व प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, वरिष्ठ उप महापौर कुलजीत संधू और बैंक के अन्य निर्वाचित सदस्यों ने इसमें भाग लिया |
संजय टंडन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाल आदि भेंट कर बधाई प्रदान करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व से संस्था को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी और एक मील का पत्थर साबित होगी |