Chandigarh News । चंडीगढ़: चंडीगढ़ सैक्टर 13 निवासियों की मांग की 40 गज के नीचे बने मकानों को एनएससी देना की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल टैक्स ब्रांच के अधीक्षक डीपी सिंह से मिला। डीपी सिंह ने बतौर अधीक्षक अभी हाल ही में इस विभाग में चार्ज लिया है जो की सैक्टर 13 नगर निगम के सब ऑफिस में बैठकर मकानों की एनओसी और ट्रांसफर व अन्य कार्य देखेंगे। जिनको ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए यहां के लोगों को आ रही समस्या के बारे में अवगत कराया और उनके हल करने की गुहार लगाई।
इस प्रतिनिधि मंडल में ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना, महासचिव अंकित अरोड़ा, उपप्रधान सुभाष व धीमान और रामभज शर्मा के अलावा संगठन सचिव रविकांत व्यास और राजीव गोगिया शामिल थे। इन्होंने सुपरडेंट को बताया कि 40 गज के नीचे बने सभी मकानों को पहले एनओसी दी जाती थी, लेकिन पिछले एक साल से यह बंद है। इसके लिए पहले भी शहर के लोगों ने ज्वाइंट कमिश्नर से मिलकर गुहार लगाई थी। उन्होंने इस जल्द मीटिंग करके एनओसी को शुरू करने का आश्वासन भी दिया था। वहीं इस प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षक को बताया कि अगर सब ऑफिस में सारे काम सही और समय पर हो तो राजस्व भी पहले से बहुत बढ़ेगा। इसके अलावा जनता रेहड़ी मार्केट को किराया, दर्शनी बाग का डेवलपमेंट चार्ज, गोबिंदपूरा को डेवलपमेंट चार्ज जोकि लाखो में है अगर विभाग समय पर ले तो नगर निगम की आमदनी में भी भारी बढ़ोतरी होगी।