(Chandigarh News) चण्डीगढ़। ज्वाइंट एक्शन कमेटी की कार्यकारणी की मीटिंग सैक्टर 23 में हुई। मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई। मीटिंग में इस बात की चिंता की के प्रशाशन कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है इस कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार ने बताया के कार्यकारणी की मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला किया के अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 मार्च 2025 को सरकारी नर्सरी सैक्टर 23 के बाहर कर्मचारी सम्मेलन करेंगे और उस में प्रशाशन के खिलाफ प्रदर्शन करने की रूप रेखा तह की जाएगी।
नेताओं ने मांग की प्रशाशन ओर एमसी के विभागों में सैकड़ों आऊट सोर्स वर्कर्स काम कर रहे हैं उनका शोषण रोकने के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए और उनको समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाया जाए,डेली वेज कर्मचारियों को छठे और सातवें वेतन आयोग का लाभ जल्द दिया जाए, खली पदों को जल्द भरा जाए, दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को प्रशाशन द्वारा बनाई पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए, पांच फीसदी सीलिंग खात्म कर मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए, हेडमाली के पद जल्द भरे जाएं,मिड डे मील वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स का वेतन बढ़ाया जाए। मीटिंग में अश्वनी कुमार, कमल कुमार, रवींद्र बिंदु, कुलदीप सिंह, रूप सिंह, अशोक कुमार, नरेंद्र चौधरी, छांगा सिंह, गुना शेखर, रंजीत सिंह और अन्य शामिल हुए।