Chandigarh News: कृष्णा एंकलेव सोसायटी में 50 लाख की लागत से पक्का पुल तैयार

0
77
Chandigarh News
Chandigarh News: ढकोली क्षेत्र में पड़ती कृष्णा एंकलेव सोसायटी के बीच से निकलता सिंह नाला के ऊपर बनाया पुल बरसात के दिनों में टूट गया था। जिस कारण स्थानीय लोगों को इधर उधर जाने में बहुत समस्या आ रही थी। लोगों को नाले के इधर उधर बसे अपने घरों में जाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा था।
जबकि यह रास्ता केवल दस मीटर का है। बता दें की सिंह नाले पर कलोनाइजर द्वारा जब यह कलोनी बनाई गई थी लोगों से पैसे ऐंठने के चक्कर में लोहे का अस्थाई पुल बना दिया था जो पिछले दिनों हुई बरसात के मौसम में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे लोगों के आने जाने के लिए अनसेफ घोषित कर दिया था।
जिसके बाद बिल्डर द्वारा इस पुल को तोड़ दिया गया था। जिसके बाद लोगों का इधर उधर जाना मुश्किल हो गया था तो लोगों द्वारा बार बार इस पुल को बनाने के लिए नगर परिषद से मांग की जी रही थी, तो नगर परिषद ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए यहां 50 लाख की लागत से पक्का पुल बना दिया है।
जिसका लोगों को काफी फायदा होगा और अपने घर जाने के लिए लोगों को अब ज्यादा घूमकर नही जाना पड़ेगा। स्थानीय निवासी व सोसायटी प्रधान प्रधान हंसराज शर्मा, संदीप शर्मा, भूपेंद्र सिंह, टोनी, संजय सिंह, सुरेश शर्मा, मीना रानी, बबली देवी, सुषमा ठाकुर और मधु शर्मा ने बताया की हमारे लिए यह एक वरदान की तरह है क्योंकि पिछले चार महीने से लोगों परेशान थे काफी घूमकर आना पड़ रहा था और स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी आ रही थी। इस पुल से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है इसके लिए वह नगर परिषद का धन्यवाद भी करते हैं।