Chandigarh News: डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण कैंप का किया आयोजन

0
109
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें जहां लोगों की समस्याएं सुनी गईं, वहीं मौके पर पब्लिक की 50 से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया।
जानकारी देते हुए डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि एसएसपी जिला मोहाली दीपक पारीक के निर्देशों पर लालड़ू में राहत शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लंबित 50 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने लोगों की अन्य समस्याएं भी सुनी और जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस की ओर से शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए रोजाना नाके लगाए जा रहे हैं। संदिग्ध वाहनों की प्रतिदिन जांच की जा रही है।
बराड़ ने शरारती तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर लालड़ू थाना प्रमुख आकाशदीप शर्मा व समस्त पुलिस मौजूद थी।