(Chandigarh News) डेराबस्सी। अंबाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर डेराबस्सी फ्लाईओवर के पास कैंटर और ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे घटी। दुर्घटना के बाद कार चालक ने पुलिस कारवाई पर असंतोष व्यक्त किया। जानकारी देते हुए कार चालक सुखजीत सिंह निवासी गांव वरे, जिला मानसा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह अपनी टैक्सी कार में एयरपोर्ट लाइट से सवारी लेकर डेराबस्सी आ रहा था। जब वह डेराबस्सी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो कैंटर चालक ने उसकी ऑल्टो कार को टक्कर मार दी।
सुखजीत ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस से उसने दोनों वाहनों को कब्जे में लेने तथा अपना और कैंटर चालक का मेडिकल करवाने का अनुरोध किया । क्योंकि उसे संदेह था कि कैंटर चालक नशे में था। सुखजीत ने बताया कि पुलिस ने कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और सुबह थाने आने को कहा। कार चालक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और नुकसान की भरपाई की मांग की है।
उधर, कैंटर चालक राकेश ने बताया कि वह राजपुरा से आ रहा था। जब वह डेराबस्सी में फ्लाईओवर नीचे आ रहा था तो आल्टो कार चालक ड्राइवर की तरफ से आया और उसके कैंटर को टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी एएसआई दौलत सिंह ने कहा की दोनों वाहन चालकों की तरफ से कंप्लीट आई हुई है मामले की जांच जारी है।