Chandigarh News|चंडीगढ़ : हरे-भरे गार्डन्स के साथ शहरी खूबसूरती से भरपूर शहर चंडीगढ़ ने स्विगी इंस्टामार्ट को दिल से अपनाया है। सेल्फ-केयर प्रोडक्ट्स से लेकर पार्टी की तैयारी, टेक अपग्रेड्स एवं अन्य पारंपरिक खरीदारी तक सभी तरह के उत्पादों को सहूलियत के साथ तत्काल पाने के लिए स्विगी इंस्टामार्ट चंडीगढ़ के लोगों का परफेक्ट पार्टनर बनकर सामने आया है। वार्षिक रिपोर्ट ‘हाउ इंडिया स्विगीड 2024 – स्विगी इंस्टामार्ट एडिशन’ में शॉपिंग को लेकर शहर की अनूठी आदतें सामने आई हैं, जिससे यहां के लोगों की व्यावहारिकता की झलक दिखती है। इस रिपोर्ट को लेकर स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने कहा, ‘अक्टूबर, 2021 में लॉन्चिंग के बाद से हमने देखा है कि चंडीगढ़ तेजी से क्विक कॉमर्स की सहूलियत को गले लगा रहा है। लोगों ने रोजाना की जरूरत की वस्तुओं से लेकर खिलौने, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मेकअप एवं यहां तक कि त्योहारी जरूरत की वस्तुओं को मात्र 10 मिनट में पाने के लिए क्विक कॉमर्स को अपनाया। शहर में स्विगी इंस्टामार्ट से खरीद के मामले में दूध, दही एवं पनीर सबसे ऊपर रहे। शहर के एक यूजर ने जरूरत पर मात्र 10 मिनट में ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य वस्तुओं को खरीदने के लिए 8,44,468 रुपये खर्च कर दिए। इस सफर का हिस्सा बनने, लोगों के जीवन को आसान बनाने और जरूरत के समय ग्राहकों की पसंदीदा वस्तुओं को उनके पास पहुंचाने में सहायता करने का हमें गर्व है।’डेयरी उत्पादों की चाहत से लेकर इनकॉग्निटो पर खरीद एवं फेस्टिव गोल्ड रश तक शॉपिंग के मामले में चंडीगढ़ के लोगों का खास अंदाज देखने को मिला, जिसे किसी भी मामले में साधारण तो नहीं कहा जा सकता है!