Chandigarh News| जीरकपुर: जीरकपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से फोन पर 50 लख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। फिरौती मांगने वाले ने खुद को जयपाल ग्रुप से संबंधित बताया और फिरौती के रूपये न देने के सूरत में बड़ा नुकसान करने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद जीरकपुर पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में जीरकपुर निवासी आकाश गुप्ता ने बताया कि उसका खुद का काम है और बीती 15 नवंबर को वह घर पर था इस दौरान दोपहर करीब 12:50 उसके व्हाट्सएप नंबर पर अनजान विदेशी नंबर से कॉल आई। जब उसने वाट्सएप्प कॉल उठाई तो सामने वाले ने खुद को जयपाल ग्रुप से संबंधित बताया और 50 लाख रूपये तैयार रखने को कहा। आकाश गुप्ता के अनुसार खुद को जयपाल ग्रुप से संबंधित बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पास घर, आफिस का अड्रेस है और उसकी कार का नंबर भी उसे पता है। अगर उसने 50 लाख रूपये तैयार नहीं रखे या टालमटोल की तो वह उसका बड़ा नुकसान कर सकता है। आकाश गुप्ता ने बताया कि फोन करने वाले ने उसके घर और आफिस का सही एड्रेस बताया और कार नंबर भी सही बताया। जिसके चलते उसे अपने परिवार की चिंता सताने लगी है। आकाश के अनुसार उसे जैंटा खरड़ नाम के व्यक्ति ने काल की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जैंटा खरड़ नाम के व्यक्ति के खयाफ 308(2) , 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
|