Chandigarh News: लॉर्ड महावीर स्कूल के पास एक परिवार की दो महिलाओं समेत चार सदस्यों को रात के अंधेरे में तेजधार हथियारों के साथ मारपीट करने के आरोप में एक महिला सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0
90
Chandigarh News
Chandigarh News|डेराबस्सी: डेराबस्सी धनौनी रोड पर लॉर्ड महावीर स्कूल के पास एक परिवार की दो महिलाओं समेत चार सदस्यों को रात के अंधेरे में तेजधार हथियारों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस एक महिला सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो फिलहाल पुलिस ग्रुप से बाहर है।
मामले के संबंध में नरिंदर शर्मा उर्फ नोनी पुत्र स्वर्गीय संजीव शर्मा निवासी हनुमान मंदिर डेराबस्सी हाल नजदीक किरायेदार गांव धनोनी डेराबस्सी  ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे उसका भाई गगन शर्मा और उसकी पत्नी अनन्या शर्मा  एक्टिवा पर सवार होकर मेन बाजार के पास दशहरा मैदान में पहुंचे तो लकी, मनीष गिरी, गोगा, ममता और 5 अज्ञात लोगों जिनके मुंह ढके हुए थे भाई -भाभी के चारों ओर खड़े गालियाँ दे रहे थे।  उसने अपने भाई और भाभी को वहां से जाने का इशारा किया तो वे एक्टिवा पर सवार होकर घर के लिए निकल गए और वह भी अपनी पत्नी तारा के साथ मोटरसाइकिल पर चला गया। इन सभी लोगों ने अपने वाहनों से उनका पीछा किया और लॉर्ड महावीर स्कूल के पास उन्हें घेर लिया ।
लक्की ने हाथ में ली हुई तलवार से वार किया जो उसकी गर्दन पर लगी।  ममता ने छुरे  से और मनीष ने तलवार से वार किया।  इसी बीच दोनों भाई-भाभी और वह दोनों जख्मी हो गए।  वह किसी तरह इलाज के लिए डेराबस्सी अस्पताल पहुंचे।  इसी दौरान उक्त आरोपी उनका पीछा करते हुए अस्पताल तक पहुंच  गए और जान से मारने की धमकियां दी।  मामले के जांच अधिकारी एएसआई चमकौर सिंह ने केस दर्ज कर आरोपी  लक्की निवासी गांव जवाहरपुर, मनीष गिरी निवासी गुलाबगढ़ डेराबस्सी, मनदीप निवासी अंबाला, गोगा निवासी मोहल्ला लोहार डेराबस्सी और ममता वासी मोरनी वाला खूह डेराबस्सी और 5 अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।