Chandigarh News : मनीमाजरा में कॉलेज की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया

0
95
A candle march was taken out in Manimajra demanding a college
(Chandigarh News) मनीमाजरा। मनीमाजरा में कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर आज शाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एक भव्य कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में एरिया पार्षद दर्शना रानी, नरेंद सिंह नन्दी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा, वरिंदर शर्मा बॉबी ,आसिफ चौधरी,सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।मार्च की शुरुआत पुलिस स्टेशन के पास बने सर्कल चौक से हुई और यह विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के पास समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने कैंडल जलाकर एवं नारे लगाकर मनीमाजरा में कॉलेज निर्माण की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।

सुरजीत सिंह ढिल्लो ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि मनीमाजरा की तीन लाख की आबादी के बावजूद यहां एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि मनीमाजरा में कम से कम दो कॉलेज बनाए जाएं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस मांग को अनदेखा किया गया, तो कांग्रेस पार्टी इसे लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।

पार्षद दर्शना रानी – नगर निगम में उठाया मुद्दा

एरिया पार्षद दर्शना रानी ने कहा कि उन्होंने मनीमाजरा में कॉलेज निर्माण की मांग को कई बार नगर निगम हाउस की बैठकों में उठाया है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि मनीमाजरा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है, जो यहां के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि नगर निगम इस विषय पर तुरंत प्रस्ताव पास करे और प्रशासन इस दिशा में जल्द से जल्द कार्रवाई करे।

संजीव गाबा – युवाओं के भविष्य का सवाल

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा ने कहा कि मनीमाजरा के हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए चंडीगढ़ या पंचकूला जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर युवा का अधिकार है और कांग्रेस पार्टी इसे सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कॉलेज निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो युवा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जनता की भारी भागीदारी

इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भागीदारी यह दर्शाती है कि मनीमाजरा के लोग अपने क्षेत्र में कॉलेज की मांग को लेकर गंभीर हैं और इसे हर हाल में पूरा करवाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।
जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो, पार्षद दर्शना रानी,पार्षद सुमन शर्मा, नरेंद्र सिंह नन्दी,ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा, अभिजीत सैनी, शाम सिंह, हरीश कुमार,अजय मातु, रवींद्र ठाकुर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन माड़ी वाला टाऊन प्रधान वरिंदर शर्मा बॉबी  ,हरदीप सिंह ढिल्लो, गायत्री देवी, सुमनजीत कौर,आसिफ चौधरी,हरप्रीत सिंह हैप्पी,जितेश ,अमित कुमार, विजय कुमार, दलवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रणदीप सिंह ढिल्लो रूबी, हैप्पी,हरमन ढिल्लो, कृष्णा ,विजय सूद, दीपक, अरुण ,अमरजीत सिंह,