Chandigarh News : बिजली के खंभे पर चढ़े एक केबल ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
185
Chandigarh News

Chandigarh News|चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में बुधवार दोपहर को बिजली के खंभे पर चढ़े एक केबल ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
घटना सेक्टर 56 के वार्ड नंबर 29 की है। मृतक की पहचान सेक्टर 56 की रहने वाले 50 साल के राजकुमार के रूप में हुई है। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि यहां कई तारें जमीन पर पड़ी हैं, जिसे लेकर कई बार प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं। लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की।

सेक्टर 56 चौकी प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला खंभे से गिरकर मौत का लग रहा है। खंभे से गिरने से मृतक के सिर पर चोट लगी है। उसके हाथ पर खरोंच भी आई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।

बिजली कर्मचारी बोले- चेक करने पर करंट नहीं मिला

लोगों का कहना है की सीढ़ी लगाते हुए नीचे गिरा। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे में अर्थिंग होने से करंट लगा और नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वार्ड नंबर 29 के आम आदमी पार्टी के काउंसलर मनोहर अंसारी ने बताया कि उनकी और से चंडीगढ़ प्रशासन को केबल की तारे और वाई-फाई की तारों को अंडरग्राउंड डालने के लिए लेटर लिखा हुआ था । इसके बावजूद भी चंडीगढ़ प्रशासन ने अभी तक कुछ नहीं किया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कहा कि खंभे को पूरी अच्छी तरह से चेक किया गया है। खंभे में ना तो कोई करंट है और ना ही कोई अर्थिंग हुई है।