Chandigarh News : जनता की जेब पर ढाका, घरेलू गैस सिलेंडर ₹50 महंगा : सुरेंद्र राठी

0
107
A burden on people's pockets, domestic gas cylinders costlier by ₹50 Surendra Rathi

(Chandigarh News) पंचकूला। केंद्र की बीजेपी सरकार ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए लोगों की रसोई का बजट बढ़ा दिया। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर जनता पर आर्थिक बोझ डाला है। भारतीय जनता पार्टी जो फ्री सिलेंडर देने की बात करती थी, उज्ज्वला योजना के तहत भी जिनका 500 रुपये का सिलेंडर मिलता था, वह अब 550 का मिलेगा।

कच्चे तेल की कीमत जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिर रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो अपने आप को गरीबों का हितैषी बताने का ढोंग कर रही है, लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। गैस सिलेंडर के भाव बढ़कर जनता के ऊपर आर्थिक बोझ डाल दिया है।

एक तो जनता महंगाई की मार से वैसे ही परेशान है और ऊपर से जनता की जेब काटने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। सुरेंद्र राठी ने कहा कि यह सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और इसकी विनाशकारी नीतियों के कारण जनता का जीना दुबर हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि वह सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों के लिए काम कर रही है जो चुनाव में इनको भारी रूप में चंदा देते हैं। और 95% जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है।

Chandigarh News : मेहरा वेलफेयर एसोसिएशन मुबारकपुर तथा समाजसेवी एवं पार्षद टोनी राणा के सहयोग से श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर लगवाया