- महिला को करवाया गया ढकोली हॉस्पिटल में भर्ती
- पीड़ित महिला का आरोप : पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई
(Chandigarh News) जीरकपुर। ढकोली क्षेत्र में ग्रीन सिटी के मकान नंबर 166 ए में रहने वाली एक महिला पर उसके पड़ोसी द्वारा लोहे के सरिए से हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़िता सरोज रानी ने बताया के उनका पड़ोसी धीरज कुमार भाटिया अक्सर ही लोगों के साथ मारपीट गाली गलौज तथा दुर्व्यवहार करता रहता है हमारा पड़ोसी होने के चलते हमें वह ज्यादा तंग परेशान करता है।
बीते कल सुबह हम अपने बचाव में गली निवासी इकट्ठे होकर इस संबंधी थाना ढकोली में शिकायत दर्ज करवाने गए थे कि इस व्यक्ति से हमारी गली के लोगों को लगातार खतरा बना हुआ है लेकिन वहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद शाम को मेरी पुत्रवधू जब मार्केट से घर आई तो धीरज कुमार भाटिया फिर से गालियां निकालने लग गया जिसके चलते मेरी पुत्रवधू सोनिया अरोड़ा ने मुझे अंदर से आवाज लगाई उन्होंने कहा कि जैसे ही वह बाहर आई तो उसके तुरंत बाद धीरज कुमार भाटिया अपने घर से लोहे का सरिए लेकर एकदम से निकाला और सरोज रानी के सर पर जोर से मार दिया जिसके चलते वह नीचे गिर गई और गली में शोर शराबा मच गया।
लोग इकट्ठे हो गए जिन्होंने घायल सरोज रानी को ढकोली में भर्ती करवा दिया और पीड़िता की पुत्रवधू सोनिया अरोड़ा ने अपने पति अमनदीप को भी इस संबंधी सूचना दे दी जो के अमृतसर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। सूचना मिलते ही तुरंत अमनदीप अरोड़ा जीरकपुर पहुंच गया। इस लड़ाई की पूरी घटना की सूचना परिवार द्वारा फिर से थाना ढकोली में दे दी है पीड़िता के लड़के अमनदीप अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही।
आरोपी धीरज कुमार भाटिया से है पूरा मोहल्ला परेशान
मोहल्ला निवासियों ने आरोपी धीरज कुमार भाटिया पर आरोप लगाया है के वह अक्सर ही लोगों को तंग परेशान करता रहता है तथा गंदी गंदी गालियां निकलता रहता है वह तंत्र-मंत्र जादू टोने आदि में भी विश्वास करता है जिसके चलते लोग परेशान हैं। उसी गली में रहने वाली एक महिला ने कहा कि हमें यहां पर रहने लगे हुए 4 साल हुए हैं इन 4 साल में पांच बार मैं खुद इस संबंधी पांच बार थाने में शिकायत दर्ज करवा चुकी हूं उन्होंने बताया कि हमारी गली में कोई भी कोरियर वाला, सब्जी वाला या स्विग्गी अथवा जोमैटो वाला भी आने से डरता है क्योंकि यह व्यक्ति जब भी बाहर निकलता है तो इसे कोई भी बाहर नजर आ जाता है तो उसे पर या तो हमला कर देता है अथवा गंदी-गंदी गालियां निकालने शुरू कर देता है।
पुलिस नहीं करती तुरंत प्रभाव से एक्शन
आज से एक महीना पूर्व जीरकपुर से एक लड़की को जब अगवा कर लिया गया था उसके पश्चात उसका शव राजपुरा की एक ड्रेन के पास से मिला था। उसे वक्त भी उसके माता-पिता द्वारा यह आरोप लगाया गया था की मौके पर मौजूद इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर ने तुरंत प्रभाव से कंप्लेंट पर कार्रवाई नहीं की थी जिसके कारण उस वक्त माता-पिता ने अपनी बेटी को खो दिया था। इसी तरह कल सुबह 10:00 बजे के करीब जब लोग इकट्ठा होकर शिकायत देने के लिए ढकोली थाना पहुंचे तब उसे समय इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर ने शिकायत तो ले ली परंतु तुरंत प्रभाव से शिकायत पर एक्शन नहीं किया जिस कारण महिला के साथ इतना बड़ा हादसा घटित हो गया।
आरोपी ने अपने मकान के बाहर लगा रखे हैं दो नोटिस
आरोपी धीरज कुमार भाटिया ने अपने घर के बाहर दो नोटिस लगा रखे हैं जिनमें एक पुराना नोटिस जिसमें लिखा हुआ है कि इस घर का रजिस्टर्ड मलिक धीरज कुमार भाटिया है उपरी मंजिल 13बी में तलाक के तहत पूर्व पत्नी के मेंटेनेंस की मांग को पूरा करने के वैवाहिक समझौते के तौर पर दिया हुआ है उसका और उसके साथ जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति का इस संपत्ति पर अधिकार नहीं है सिर्फ मेरे मरने के बाद मेरे बच्चों का इस प्रॉपर्टी पर अधिकार बनता है और मेरी यहां पर किसी के साथ कोई गहरी बोलचाल नहीं है और ना ही होगी।
दूसरा बोर्ड जो धीरज कुमार भाटिया ने 17अप्रैल 2025 को लगाया है उसे पर लिखा है कि मकान नंबर 166 बी, 166 ए, 168, 169, 36, 163 ए, 163, 172, 173 के साथ मेरा मुकम्मल बहिष्कार है। यहां पर किसी भी तरह की कोई एसोसिएशन नहीं है। इस मकान का मैं खुद धीरज कुमार भाटिया मालिक हूं। अदालत में मैं सबूत पेश करूंगा के लोगों ने मेरा वित्तीय नुकसान किया है, मेरी जिंदगी खराब की है और मेरा करियर बर्बाद किया है।
कोट्स
हमने पीड़ित महिला सरोज रानी के बयान दर्ज कर लिए हैं अब डॉक्टर की रिपोर्ट आनी बाकी है डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
प्रीत कंवर सिंह थाना प्रभारी ढकोली।
Chandigarh News : “हरिकेन्स” तूफान में उड़ी टीम “ स्मैशर्स “