Chandigarh News: शिवा एंकलेव में व्यक्ति द्वारा 35 फीट ऊंचा व 10 वर्ष पुराना नीम पेड़ दिया गया काटvv

0
71
Chandigarh News
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती शिवा एंकलेव में एक व्यक्ति द्वारा 35 फीट ऊंचा व 10 वर्ष पुराना नीम पेड़ काट दिया है। जिसकी शिकायत एक पड़ोसी द्वारा पुलिस व प्रसासशिक अधिकारियों को की गई है। लेकिन शिकायकर्ता ने आरोप लगाया के पेड़ रविवार को काटा गया था और चार दिन बीत जाने के बाद भी ना तो पुलिस द्वारा और ना ही प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई की गई है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए शिकायकर्ता सुशील भारद्वावाज ने बताया की वह पेशे से टीचर हैं वातावरण को बचाने वाले प्रोग्रम ने अक्सर अपना योगदान डालते रहते हैं। उन्होंने बताया की उनके द्वारा सरकारी स्कूल व आसपास करीब 150 पेड़ लगाए गए थे और उन्होंने अपने घर के नजदीक भी दो नीम के पेड़ लगाए थे। जो करीब 35 फीट बड़ा हो चूका था। जिसे बीती 5 नवंबर को उनके पड़ोसी दिनेश गुप्ता द्वारा यह कहकर पेड़ काट दिया गया के पेड़ के पत्ते उनके घर के आंगन में गिरते हैं। जिस कारण हमेशा गंदगी फैली रहती है।
शिकायतकर्ता सुशील ने बताया की उक्त व्यक्ति को पेड़ काटने से मना भी किया गया था लेकिन वह नही माने तो उन्होंने झगड़े करने की बजाए एसएचओ जीरकपुर और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को इसकी शिकायत दर्ज करवा दी थी। लेकिन जब वहां से कोई कार्रवाई नही हुई तो उन्होंने एडीएम डेरा बस्सी व डीसी मोहाली को शिकायत की है।
उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है के पेड़ काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने के चलते दूसरे पेड़ को भी काटे जाना का खतरा है। क्योंकि उन्होंने यह पेड़ बड़ी मुश्किल से पाले हैं। शिकायकर्ता सुशील कुमार ने बताया कि पेड़ लगाने व पालने के लिए बहुत समय लगता है और आने वाले पीढ़ी व मौजूदा हमारे लिए भी पेड़ पौधों का होना बेहद जरूरी है। यदि ऐसे ही पेड़ काटे गए तो आने वाले समय में बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी।