Chandigarh News | जीरकपुर : वीरवार देर रात पटियाला चौक पर मुस्तकीन ढाबे के पास 22 वर्षीय युवक की कुछ युवकों ने चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। हालांकि इस हमले में मृतक का दोस्त रजिंदर भी घायल हुआ है। वारदात वीरवार रात की है। बताया जा रहा है कि हमलावर तीन-चार थे जो एक्टिवा पर आए थे, जिनके हाथों में चाकू व किरचें थी। आकाशदीप के दिल व कमर पर चाकू से वार किए गए हैं और रजिंदर के सिर पर किरच से वार किया गया है। आकाशदीप हमलवरों से बचने के लिए मौके से भागा लेकिन आगे जाकर जमीन पर गिर गया। हमलावर उसका पीछा कर रहे थे। भीड़ होती देख हमलावर मौके से भाग गए। उसे ईलाज के लिए जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आकाशदीप यहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
Chandigarh News: मुस्तकीन ढाबे के पास 22 वर्षीय युवक की कुछ युवकों ने चाकुओं से हमला कर की हत्या
इस मामले में रजिंदर के बयान पर जीरकपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार एक हमलावर की पहचान लोहगढ़ के रहने वाले सिमू के रूप में हुई है जबकि तीन अज्ञात हैं। हमलावरों को पकडऩे के लिए सीआईए पुलिस उनके ठिकानों पर रेड कर रही है।
वीरवार रात आकाशदीप और उसका दोस्त रजिंदर शराब के ठेके के पास खड़े थे। वहां पहले से मौजूद चार लडक़ों से आकाशदीप की किसी बात को लेकर बहस हो गई। वह आकाशदीप से लडऩे लगे। इसी बीच कुछ और लडक़े भी वहां एक्टिवा पर आ पहुंचे। उनके हाथों में चाकू व किरचें थी। उन्होंने बहस कर रहे आकाशदीप पर चाकू व किरच से हमला कर दिया। आकाशदीप के दिल व कमर पर चाकू से कई वार किए गए। आकाशदीप को बचाने जब रजिंदर आया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों जान बचाने के लिए वहां से भागे। पटियाला चौक पहुंचकर आकाशदीप जमीन पर गिर गया। जब वह पटियाला चौक पहुंचा तो उसके शरीर पर कमीज नहीं थी। उसे अधमरा करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। कुछ लोगों ने एक ऑटो का इंतजाम कर आकाशदीप को जीएमसीएच-32 पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।