Chandigarh News: हीरो ऑफ द वीक कार्यक्रम के तहत पुलिस कमिश्नर पंचकूला द्वारा 9 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

0
79
Chandigarh News
Chandigarh News: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य पुलिस आयुक्तालय पंचकूला ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आम जनता को बेहतर पुलिसिंग का अनुभव देने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम “हीरो ऑफ द वीक” की शुरुआत थी।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, भा0पु0से0 ने इस कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। आज मनसा देवी पंचकूला स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में नौ पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक अभिषेक छिल्लर, उप निरीक्षक जगमीत सिंह, उप निरीक्षक जगदीश कुमार, उप निरीक्षक सुखविन्द्र सिंह, उप निरीक्षक गुरपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार व मुख्य सिपाही कुलदीप शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस आयुक्त ने पुरस्कृत पुलिसकर्मियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं, और मौजूदा कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सुझाव दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।