Chandigarh News: अमेय लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल वुमन डे के भव्य समारोह का आयोजन फेज-4 के श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में किया गया। जिस की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष आभा बंसल द्वारा की गई और 750 गृहिणियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर न केवल कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया, बल्कि गृहिणियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके आभा बंसल ने कहा कि “गृहिणियों के बिना समाज की कल्पना करना मुश्किल है। उनका योगदान समाज के हर क्षेत्र में अनमोल है।
हाकी इंडिया के पूर्व कप्तान एंव एसपी राजपाल सिंह हुंदल की माता प्रकाश कौर को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। आभा बंसल ने प्रकाश कौर की सराहना करते हुए कहा कि उनके संघर्ष और समाज सेवा ने समाज में एक मिसाल कायम की है।
कार्यक्रम में विधवा होने के बावजूद अपनी बेटी को जज बनने में सफलता दिलाने वाली अनुपमा शर्मा की प्रेरणादायक कहानी भी साझा की गई। अनुपमा ने अपनी बेटी को कड़ी मेहनत और संघर्ष से उच्च शिक्षा दिलवाई और उसे जज बनने में मदद की।
यह कहानी सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई, कि चाहे परिस्थितियाँ जैसी भी हों, अगर संघर्ष और समर्पण हो, तो सफलता निश्चित मिलती है। इस मौके शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचीन कला केंद्र से आई एक टीम ने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।