Chandigarh News: मुबारिकपुर में सीमा मित्तल फाउंडेशन द्वारा सेहत जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान जीवन ज्योति अस्पताल, मुबारिकपुर की ओर से पहुंची डॉक्टर्स की टीम ने वहां फाउंडेशन में कंप्यूटर कोर्स, टेलरिंग, और ब्युटी कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स की आम सेहत के साथ साथ आंखों व हीमोग्लोबिन की भी जांच की। फाउंडेशन के चेयरमैन विजय मित्तल ने बताया कि शिविर में कुल 70 लोगों की सेहत जांच की गई। इनमें फाउंडेशन के स्टूडेंट्स की हर महीने सेहत जांच मुफ्त की जाती है। इस दौरान फाउंडेशन की सचिव निधि गर्ग, सनंत भारद्धाज, अमनदीप कौर, पूनम, रीटा व अनिल समेत कई लोग मौजूद रहे। फाउंडेशन द्वारा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ पारस सूरी, डॉ रवीना सूरी समेत उनकी टीम का धन्यवाद किया।