(Chandigarh News)अली, डेराबस्सी। लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा इस सेशन का 14वें ब्लड डोनेशन कैम्प शहीद भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव की याद में वेलकम कैंटर यूनियन में लगाया गया। इस कैम्प में कुल 69 लोगों ने ब्लड डोनेट किया । इस कैम्प में सबसे पहले लायंस क्लब के मेंबर्स और कैंटर यूनियन के मेंबर्स द्वारा शहीदों की फोटो पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।
लायंस क्लब के पवन धीमान ने बताया कि यह ब्लड कैम्प में इंडस हॉस्पिटल डेराबस्सी से आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा ब्लड यूनिट इकट्ठे किए गए। पवन धीमान ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा इस सेशन का यह 14वां ब्लड डोनेशन कैम्प हैं और इस कैम्प के साथ ही लायंस क्लब इस सेशन में अब तक 1023 यूनिट ब्लड इकट्ठा कर दे दिया हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता मनप्रीत संधू, लायंस क्लब के नितिन जिंदल, बरखा राम, बलकार सिंह, वेलकम कैंटर यूनियन के चेयरमैन हरभजन सिंह, प्रधान रवींद्र सिंह सहित काफ़ी संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।