Chandigarh News : डॉ बी आर अंबेडकर का 68वाँ परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

0
93
Chandigarh News
Chandigarh News | जीरकपुर : आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के 68वाँ परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर नगर परिषद जीरकपुर के यूनियन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद की अध्यक्षता में नगर परिषद जीरकपुर में सभी टीम मेंबरों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा के आगे पुष्प व फूलमाला द्वारा श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस महत्वपूर्ण दिवस पर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को बाबासाहेब के जीवन चरित्र के बारे में अवगत कराया गया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद के द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार से यह भी मांग की गई कि आज देश के हर एक स्कूल विश्वविद्यालय में बाबा साहब को पढ़ना अनिवार्य किया जाए। और डॉ बी आर अंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल वह परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर के दिन सरकारी अवकाश होना सरकार द्वारा लागू किया जाए। सूद ने पंजाब सरकार से यह भी मांग की है कि जल्द से जल्द जीरकपुर शहर में अंबेडकर शिक्षा केंद्र बनाया जाए ताकि हर वर्ग के बच्चे को पढ़ाई करने का अवसर मिले। इस मौके पर सैकड़ो की गिनती में यूनियन मेंबर, कर्मचारी, आम और खास लोग मौजूद रहे।

परिनिर्वाण दिवस का उद्देश्य :::

बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाने के पीछे का कारण यह है कि उन्होंने साल 1956 में बौद्ध धर्म अपना लिया था। इस धर्म में महापरिनिर्वाण शब्द का अर्थ है, “मृत्यु के बाद मुक्ति”। यह शब्द मुक्ति का प्रतीक माना जाता है, इसलिए आज के दिन महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। इस दिन बाबा साहेब के अनुयायी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होते हैं। साथ ही सेमिनार, स्पीच, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य बहुत सारे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।