Chandigarh News: बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में हुआ 68 यूनिट्स रक्त एकत्र

0
139
Chandigarh News
Chandigarh News: विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी यूटी चंडीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान कैंप ऑर्गेनाइज किया गया। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर ऐश्वर्या की की देखरेख में 68 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 87 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया, 19 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।
रेडक्रॉस चंडीगढ़ की नोडल ऑफिसर पूनम मालिक व ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
इस रक्तदान शिविर में आए सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार, सत्य भूषण खुराना, मधू खन्ना, रेडक्रॉस का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।