चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए आज होम्योपेथिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल, सेक्टर 26 के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 65 पत्रकारों ने स्वयं की और अपने परिवारजनों की स्वास्थ्य जांच कराई। हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें परामर्श भी दिए व दवाइयां भी उपलब्ध कराईं।

होम्योपेथिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंशु वर्मा ने बताया कि अधिकतर लोग लाइफ स्टाइल बीमारियों यथा शूगर व बीपी के तो थे ही, साथ ही घुटनों व हड्डियों में में दर्द के भी काफी मामले थे। इन सभी को समुचित परामर्श और दवाई दी गई।