Chandigarh News: संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 647वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

0
45
Chandigarh News
Chandigarh News: देशभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 647वां जन्म दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भजन-कीर्तन, प्रवचन और सत्संग के माध्यम से गुरुजी के विचारों और शिक्षाओं का प्रचार किया गया।
समाजसेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस पावन अवसर पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर (फ्री मेडिकल कैंप) का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और डॉक्टरों द्वारा परामर्श प्राप्त किया। विशेष रूप से बुजुर्गों और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
गुरु रविदास जी ने समाज में समानता, भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया था। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों की मदद करने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवियों, धार्मिक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गुरुजी के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।
  • TAGS
  • No tags found for this post.