Chandigarh News: पंचकूल आज समाज  महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के संस्थापक स्वर्गीय श्री बिमल जैन जी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, निफा चंडीगढ़ एवं परिवार के सदस्यों द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी, पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी मंदिर परिसर  मे रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के प्रधान एवं श्री बिमल जैन जी ने पुत्र अमित जैन के कर कमलों द्वारा किया गया।  उन्होंने श्रद्धालुओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी,  नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वयं को रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रखें।
हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।  इस अवसर पर महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने भी रक्तदानियों को बेज लगाकर प्रोत्साहित किया।
रक्तदान शिविर में सेंचुरियन रक्त वीरांगना डॉ उषा ने भी पंहुच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।इस मौके पर शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश संगर ने बताया कि  अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु श्री बिमल जैन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया।
रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान शिविर में 63 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।इस अवसर पर परिवार एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सदस्य दीपक जैन,  कुणाल जैन, सुनील गुप्ता,  भूषण गर्ग,  अमित जैन बब्बू, केके शर्मा,  मंगल नारंग,  राजकुमार अरोड़ा,  हंसराज शर्मा, संजय बिंदल,  विपिन शर्मा,  प्रवीण अरोड़ा एवं  एवं श्री शिव कावड़ महासंघ के दीपक शर्मा, दिव्या गुप्ता, मुकेश बंसल एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।