Chandigarh News: भारत विकास परिषद विवेकानंद डेरा बस्सी, रोटरी क्लब चंडीगढ़ एवं हीलिंग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से नीति राजन के पिता हरपाल सिंह रियाड परिवार ने डेराबस्सी एटीएस गोल्फ मीडोज लाइफस्टाइल सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया ! जिसकी जानकारी देते हुए भाविप के प्रधान बरखाराम एवं महासचिव उपेश बंसल ने बताया कि बीते वर्ष एक सड़क दुर्घटना में डेराबस्सी निवासी डॉक्टर नीति राजन सिंह रियाड़ की मृत्यु हो गई थी आज उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 58 बार रक्तदान करने वाले समाजसेवी रविंद्र वैष्णव सहित कुल 59 रखदाताओं से रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी चंडीगढ़ के डॉक्टर मनीष राय के नेतृत्व में टीम ने रक्तदान करवाया !
इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, राजपाल सिंह बुट्टर सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर करणवीर सिंह दृश्मीत बुटर सोमनाथ शर्मा, दिनेश वैष्णव, दीपांशु जैन, साहिल जैन, अरविंद कुमार, साधना संगर, अविनाश त्यागी, प्रमोद जैन इत्यादि भी उपस्थित थे