Chandigarh News: रविवार को पं. केदार नाथ शर्मा हॉस्पिटल व चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप व रक्त जांच का शिवर का आयोजन किया गया। शिविर मे 512 मरीजों की जांच की गई। इस शिवर मे पारस हॉस्पिटल की तरफ से डॉ अन्चुक शर्मा (ऑर्थो), डॉ पारुल बंसल (इंटरनल मेडिसन), राजेश कुमार, सोनिया तथा विनोद कुमार उपस्थित थे। डॉ जीत सिंह (पी एच सी रायपुररानी) ने भी अपना सहयोग दिया। आँखों के मरीजों की जांच की तथा मरीजों को उनने चश्मे का नंबर दिया।
इस शिवर में कालका विधानसभा की विधायक शक्ति रानी शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही तथा उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल पूछा। डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाईया मरीजों को पं. केदार नाथ शर्मा हॉस्पिटल व चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मौके पर उपलब्ध करवाई गई।
इस मौके पर डॉक्टर की टीम ने उपस्थित लोगों को किशोरावस्था, गर्भावस्था व महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया। इसके साथ-साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।