Chandigarh News: मलोया में 46 वां बाबा बालक नाथ जी के विशाल जागरण का आयोजन

0
66
Chandigarh News

Chandigarh News: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 मार्च बुधवार को मलोया (चंडीगढ़) सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के मंदिर में 46 वें विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक सुखराम सिरोया बाबा जी की महिमा का गुणगान करेंगे।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जागरण प्रबंधक मामचंद राणा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मलोया (चंडीगढ़) बस स्टैंड नजदीक सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के मंदिर मैं बाबा जी का 46 वां भव्य विशाल जागरण एवं भंडारा करवाया जा रहा है। जिसमें भजन गायक श्री सुखराम सिरोया बाबा जी की महिमा का गुणगान करेंगे।

इसके अलावा जगतगुरु रामानुजचार्य श्री स्वामी कुलशेखराचार्य जी महाराज (प्रयागराज उत्तर प्रदेश) वालों के मुखवानी से शिव महापुराण कथा शाम  3:00 से शाम 6:00 तक चल रही है। जिसकी पूर्ण आहुति हवन मंगलवार 11 मार्च सुबह 8:00 से 10:00 बजे की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बाबा जी के जागरण के ज्योति प्रचंड की रस्म 12 मार्च शाम 9:00 बजे श्री सुरेंद्र सिंह यादव आईपीएस डी.जी.पी चंडीगढ़ द्वारा अपने कर कमलों से निभाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जागरण में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जो बाबा जी की इच्छा तक निरंतरण जारी रहेगा। इस मौके मोदी राणा, संदीप राणा, के इलावा बड़ी गिनती में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।