Chandigarh News: चंडीगढ़ में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। चंडीगढ़ के गांव धनास में 45 साल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही सारंगपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच पहुंचा। डॉक्टर ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए शव को सेक्टर-16 जीएमएसएच की मोर्चरी में रखवाया है। इसके बाद पुलिस की मोबाइल फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सारंगपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।