Chandigarh News : माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा हुआ 41 यूनिट्स रक्त एकत्र

0
131
41 units of blood collected by devotees at Mata Mansa Devi Temple

(Chandigarh News) पंचकूला। विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है।

बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 41 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 46 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया, 5 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Chandigarh News : अर्शदीप के निस्वार्थ बलिदान की सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन*