Chandigarh News: 39 के थाना प्रभारी चिरंजी लाल ने नशा मुक्ति जागरूकता दिवस पर बच्चों को नशे के सेवन के खिलाफ शपथ दिलाई 

0
157

 

चंडीगढ़ (आज समाज): श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40 मे नारी जागृति मंच द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता दिवस मनाया। इस दौरान उन्हें नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान और खतरों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर संस्था की प्रधान नीना तिवारी ने कहा कि बच्चों में नशा की लत बढ़ रही है और अज्ञानता के कारण नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के प्रभारी चिरंजी लाल ने बच्चों को ड्रग्स से हो रहे नुकसान के बारे में बताया तथा 3 नए कानूनों के बारे में भी अवगत करवाया। चिरंजी लाल ने बच्चों को शपथ दिलवाई कि हम जीवन में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करेंगे और हमारे आसपास जो भी कोई नक्शा करता है उसे हम नशे से मुक्त करवाएंगे। इस अवसर पर एएसआई हरीश पांडे ने समावेश सक्षम समाज का स्तंभ के बारे में बच्चों को जागरूक किया तथा उन्हें कहा कि सभी बच्चे अपने फोन में ई-साथी ऐप को डाउनलोड करें और घर बैठे आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इस उपलक्ष में हनुमंत धाम में बच्चों ने एक नाटक रूपांतरण किया जिसके अंतर्गत उन्होंने लोगों को जागरूक कराया कि नशे से क्या-क्या नुकसान होते हैं। इस दौरान बच्चों को जागरूक किया गया कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा नशा को छोड़ देना चाहिए क्योंकि इससे उनकी सेहत और करियर पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुदर्शन शर्मा, कुमुद, अलका जोशी, सरला, सुनीता आनंद, उर्मिल, गायत्री, दीप्ति, सुशीला, कृष्णा, कंचन इत्यादि मौजूद थे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.